Karva Chauth: Sargi, सरगी की थाली में जरूरी है ये चीज़े | Things to must have in Sargi Thali Boldsky

2017-10-07 1

Sargi is very important to start the fast of Karva chauth by ladies for the well being of their husbands. Sargi is the plate having food and auspicious things for Suhagans sent by mother-in-laws. We are showing you things to must have in sargi plate. Watch video to know more about Sargi Thali....

करवाचौथ व्रत पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते के साथ-साथ सास-बहु के रिश्ते के मधुरता को भी दिखाता है । इसलिए सास के द्वारा भेजी गई सरगी के थाली के बिना व्रत की शुरआत नहीं होती । करवाचौथ व्रत में सरगी की थाली बेहद जरूरी है । आइए जानते है कि सरगी थाली में कौन सी चीजें जरूर होनी चाहिए...